Platelets cells द्वारा जादुई Face Lift
जादुई PR Face Lift, Anti Age Face Lift
जैसे ही हम उम्र की चौथ और पांचवी दसक में पाँव रखते है हमारी त्वचा को क्या हो जाता है / त्वचा में रक्त प्रवाह कम होने से वह रुखी और दबे रंग की हो जाती है, त्वचा में कोलेजेन कम होने से चेहरा दबा एवं लटका हुआ दिखने लगता है तथा डर्मिस पतली होने के कारण त्वचा की कोमलता, चिकनापन और लचीलापन कम हो जाता है /उम्र के साथ चेहरे पर आती हुयी झुर्रिओं और ढीले पन को गायब करने के लिए अभी तक कृत्रिम फिलर्स का इस्तेमाल किया जाता है / ये तकनीक लगभग ६ से ८ महीनो के लिए कारगर होती है/ आज के युग में स्टेम सेल फेस लिफ्ट भी उपलभ्ध है / परन्तु यह बहुत महँगी पड़ती है तथा बहुत सहज नहीं होती है/ परन्तु खुशी की बात है की बिना आपरेसन के फेस लिफ्ट में बहुत ही प्रभावी विधि "आपके ही रक्त द्वारा संय्चित प्लेटलेट युक्त प्लाज्मा जिनमे आपके ही डी एन ए होते है आपके चेहरे के वांछित स्थान पर इंजेक्सन द्वारा प्रत्यारोपित कर दिया जाता है/ इन प्लेटलेट्स में कई ग्रोव्थ फैक्टर्स होते है जो चेहरे की गहरी लाईनों और झुर्रियों में भराव लाते हैं और चेहरे को आयाम प्रदान करते हैं/
त्वचा २४ वर्ष त्वचा ४८ वर्ष ऐसे बहुत से लोग आते हैं जो अपने चेहरे पर केमिकल्स अथवा दवाओं का प्रयोग नहीं चाहते हैं और प्राकृतिक फिल्लार्स द्वारा फेस लिफ्ट चाहते हैं जिनसे किसी एल्लार्जी का खतरा न रहे. ऐसे लोगों के लिए प्लेटलेट रिच प्लास्मा जो उन्ही के रक्त से संयचित किया जाता है और चेहरे पर वांछित स्थान पर सुई द्वारा इंजेक्ट कर दिया जाता है एक जादुई प्रक्रिया है |
यहाँ यह समझने की जरूरत है की शरीर के अन्य भागों की तरह हमारी त्वचा में भी लगातार बदलाव होता रहता है जिसमे ऊपर की सेलयुलर क्युतिकुलर सतह हर तीसरे से चौथे दिन नवीनीकृत हो जाती है/ परन्तु उम्र के साथ ग्रोथ हारमोंस एवं ग्रोथ फैक्टर्स में कमी आने के कारण यह प्रक्रिया धीमी हो जाती है/ हमारे रक्त में पायी जाने वाली प्लेटलेट कोशिकाओं में ८ प्रकार के ग्रोव्थ फैक्टर मौजूद होते हैं/ जिनमे से मुख्य हैं:
- Epidermal Growth Factor एपिदेर्मल ग्रोथ फैक्टर (EGF)
- Transforming Growth Factor ट्रांस्फार्मिंग ग्रोथ फैक्टर
- Vascular Endothelial Growth Factor वेस्कुलर एन्दोथिलिअल ग्रोथ फैक्टर (VEGF)
- Fibroblast Growth Factor फिब्रोब्लास्टग्रोथ फैक्टर (FGF)
- Platelet-Derived Growth Factor प्लेटलेट डेराइवेड ग्रोथ फैक्टर (PDGF)
इस प्रक्रिया में व्यक्ति का 10 मि० लि० रक्त लिया जाता है और उसे एक यु० एस० एफ़० डी० ए० द्वारा प्रमाणित विशेष विधि से मशीन द्वारा संयाचित कर रक्त के विभिन्न कम्पोनेंट्स ( अलग अलग कोशिकाओं, प्लेटलेट और प्लास्मा आदि) को परिष्कृत कर लिया जाता है |
इस प्रकार से संयाचित प्लेटलेट और प्लाज्मा के मिश्रण को चेहरे के वांछित स्थान को संक्रमण रहित कर सावधानी पूर्वक दर्द रहित पद्धति से प्रत्यारोपित कर दिया जाता है/ इसके उपरान्त थोड़ी देर तक चेहरे की ठंडी ( आइस कोल्ड पैक ) सिकाई की जाती है जिससे की चेहरे पर सूजन नहीं आती है / अब प्रत्यारोपित स्थान पर मौजूद ग्रोथ फैक्टर एक्टिवेटेड प्लेटलेट्स वहाँ के त्वचा के विभिन्न ऊतकों में नयी जान दाल देते हैं और फलस्वरूप उक्त स्थान के ऊतक एवं कोलेजेन अधिक गति से नवीनीकृत होने एवं बढ़ने लगते हैं / विशेष रूप से नयी मैक्रो धमनियों के बनाने से त्वचा का रंग चमकदार हो जाता है; नया कोलेजेन बनाने से त्वचा की डर्मिस मोती हो जाती है और चेहरे पर भराव एवं कसाव आ जाता है तथा नयी डर्मिस बनने के कारण त्वचा चिकनी और सलोनी हो जाती है /इस प्रकार धीरे धीरे ४ से ६ हफ़्तों में आपका चेहरा वर्षों पूर्व की तरह पुनः झुर्रियों रहित हो जाता है और आपके युवा वर्षों का चेहरा वापस मिल जाता है/ यह विधि आम तौर पर २ से ३ वर्षों तक प्रभावी होती है/ हम सभी जानते है की एंजेलिना जोली जैसे कई अंतररास्ट्रीय ऐक्टर्स ने उपरोक्त विधि से फेस लिफ्ट कराया है/ अतः यह विधि पूर्णतया दोषरहित एवं सुरक्षित है क्यों की यह आपके स्वयं के रक्त में मौजूद प्लेटलेट्स और दी० एन० ए० द्वारा किया जाता है|
Dr. Minoo Singh
drminoosingh@live.in
www.vantyindia.com
For your queries please call +91 9235414333 & +91 9793009988
For your queries please call +91 9235414333 & +91 9793009988